
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कमतौल थाना अंतर्गत 11 माह से इलाजरत एक कांड के पीड़ित सोतिया गांव निवासी भुवनेश्वर कुमार की मौत बीते रविवार को उसके निवास स्थान में हो गयी। थाना कांड संख्या 9/23 इस कांड के वादी देवेन्द्र ठाकुर और मृतक के परिजनों के अनुरोध पर अग्रेत्तर कारवाई करते हुए कमतौल थाना पुलिस ने शव को जप्त कर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी माह में शीशम के पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में वह बुरी तरह जख्मी हो गया था।

काफी ईलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो सका। आपको बताते चले कि इसी वर्ष बीते दो जनवरी को मारपीट को लेकर लहेरियासराय थाना में फर्दबयान के तहत देवेंद्र ठाकुर ने कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। आरोप लगाया था कि उसका पुत्र अपने बगीचा के बगल में खेत देखने गया था। इसी दौरान राजनंदन ठाकुर, संतोष ठाकुर, धीरज ठाकुर व लीला देवी हाथ में टेंगारी-कुल्हाड़ी लिए हुए एक राय होकर उनके पुत्र को घेर लिया। फिर संतोष ठाकुर ने कुल्हाड़ी के पसौट से ताबड़-तोड़ हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया और सभी फरार हो गए। सूचना मिलने पर वह अपने पुत्र को ईलाज के लिए डीएमसीएच ले गए। जहां सिटी स्कैन करने पर पता चला कि ब्रेन में खून जम गया है। तब रेफर किए जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल, दरभंगा में भर्ती कराया गया। जहां उसके ब्रेन का ऑपरेशन हुआ और तब से वह वेंटिलेटर पर था। करीब तीन माह पूर्व से उसका घर पर ही उपचार चल रहा था।