
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहादुरपुर थाना का तारालही अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। ये माना जा रहा है की यदि पुलिस द्वारा कोई ठोस कारवाई किया जाए जिससे अपराधियों में भय पैदा हो तो अपराध रुक सकता है। आपको बताते चले कि रविवार की देर शाम आपसी विवाद में एक पक्ष ने गोली फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान तारालाही के रहने वाले दिनेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अजय सिंह के रूप में हुई है। जिसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि अजय सिंह को दो गोली लगी है। एक गोली हाथ में लगी जो निकल गई। वहीं दूसरी गोली कंधा और सीने के बीच लगी है जो फंस गई है। डीएमसीएच के डाक्टर ने काफी प्रयास के बावजूद गोली निकल नहीं पाई। गोली अत्यधिक संकीर्ण जगह पर लगी हुई है, जिसे निकालने में सफलता नहीं मिली। इधर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल फर्दबयान का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि अजय ने तारालाही गांव के जिन लोगो का नाम घटना में शामिल होने का बताया है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्राप्त सूचना अनुसार अजय सिंह गांव में नहीं रहकर गुजरात प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। छठ और दीपावली के अवसर पर एक महीना पूर्व हीं गांव में आए थे। किसी बात को लेकर गांव में कुछ दिन पूर्व अजय सिंह को किसी व्यक्ति से कहा सुनी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बात को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।