No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–अपनी कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका हड़ताल पर है लेकिन विभाग द्वारा दरभंगा जिला के 10 सेविका सहायिका पर कार्रवाई के बाद अब यह हड़ताल कमजोर पड़ता जा रहा है। जिले के अलग-अलग प्रखंड से यह सूचनाओं मिल रही है कि इस कई सेविका और सहायिका संघ से अलग हटकर अपने केंद्र का संचालन कर रही है क्योंकि यह डर उनको भी सता रहा है कि कहीं उसे भी चयन मुक्त न कर दिया जाए। लेकिन कई जगहों पर अभी भी कई सेविका और सहायिका हड़ताल पर डटी हुई है। इसी बीच मनिगाछी प्रखंड से ये सूचनाएं प्राप्त हो रही है की मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग नहीं करने के कारण प्रखंड क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी सेविकाओं से बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अनुपम कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अनुपम कुमार द्वारा जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनमें ब्रह्मपुर पंचायत की अर्चना कुमारी, राघोपुर उत्तरी पंचायत की पिंकी देवी, भंडारिसम पंचायत की शिवानी देवी, उजान पंचायत की मंजू देवी, सुनीता देवी एवं ममता कुमारी तथा कनकपुर गंगौली पंचायत की रिंकू देवी, चंचला देवी एवं राधा देवी शामिल हैं। बीडीओ ने अपने पत्र में संबद्ध बीएलओ को सहयोग नहीं करने, क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान केंद्र से अनुपस्थित रहने तथा निर्धारित समय पर प्रपत्र जमा नहीं करने का उल्लेख किया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *