
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बीते 7 नवंबर को दिनदहाड़े मनिगाछी के बाजितपुर के व्यवसायी से बलौर स्टेडियम के निकट लूट की घटना में शामिल एक और अपराधी को मनीगाछी की पुलिस ने गत 17 नवंबर की रात 1.60 लाख नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना में शामिल अपराधी बाजितपुर पंचायत के वार्ड-10 निवासी ललित यादव का पुत्र किशुन कुमार यादव उर्फ मनीष है। इस संबंध में मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य शामिल अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
