
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है जो डीएमसीएच से जुड़ा हुआ है। डीएमसीएच के गायनिक विभाग में एक महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। जन्म उपरांत परिजन के द्वारा उस बच्चे को कहीं नहीं दफनाकर उसे गायनिक सर्जरी विभाग के जाने वाले रास्ते के नाले में यू ही फेंक दिया। कुछ देर के बाद वहां आवारा कुत्ते की द्वारा उस नवजात शिशु के शव को आवारा कुत्ते के द्वारा नोच कर खाता हुआ देखा गया। धीरे-धीरे वहां पर लोगों की भीड़ लगने शुरु हो गई। लेकिन अस्पताल कर्मियों ने मानवता का उदहारण देते हुए मृत् नवजात बच्चे के शव को बचाया और उसे ले जाकर के दफना दिया। अस्पताल कर्मियों की इस मानवता को देखकर लोगों ने जमकर प्रशंसा की। हालांकि उस परिजन को ढूंढा गया जिसकी द्वारा यह कुकृत्य किया गया था तो उसका पता नहीं चल पाया।