No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार की तरफ से सम्मान समारोह तथा प्रेस वार्ता का आयोजन पॉल कैफेटेरिया दोनार दरभंगा में किया गया। इस समारोह में टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ पेट्रोन व टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के चेयरमैन मोहम्मद अली अशरफ फातमी, टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव इमरान अहमद लारी, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष चंद्रकांत झा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव जावेद अनवर, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नफ़ीसुल हक रिंकू, संघ के उत्तर बिहार जोन प्रभारी विवेक शर्मा दंड ने प्रेस को संबोधित किया। इस अवसर पर रवि रंजन उर्फ रोशन कुमार झा जिनको पोस्टल डिपार्टमेंट में टेनिस बॉल क्रिकेट में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की वजह से सरकारी नौकरी मिली इसलिए उन्हें पाग चादर माला मोमेंटो से सम्मानित किया गया। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष चंद्रकांत झा एवं टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव जावेद अनवर को भी पाग माल चादर और मिथिला पेंटिंग से दरभंगा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा सम्मानित किया गया। अमन कुमार ठाकुर जो समस्तीपुर के रहने वाले हैं उन्होंने अभी भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में टीम को विनर बनाने मैं हम भूमिका निभाई इसलिए उन्हें भी पाग चादर माला और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेक कुमार दंड को दरभंगा जिला का सचिव साथ ही उत्तर बिहार जोन का 11 जिलों का प्रभारी कोऑर्डिनेटर बनाया गया। डॉक्टर तकवीम अख्तर अध्यक्ष केजीएन नर्सिंग कॉलेज को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मोहम्मद इमबेसातुल हक़ को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया। दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन सिंह,
दरभंगा जिला कबड्डी संघ के सचिव मोहम्मद अखलाकुर रहमान, केसीसी के पूर्व सचिव डा असरारूल हक लाडले, मिथिला विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया कैप्टन सुभाष शर्मा, बिहार के सभी सचिव अनिल कुमार झा, अतहर आलम लाड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष कुमार रोशन को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओ को उनके लगातार कड़ी मेहनत को देखते हुए एक छोटा सा टोकन आफ लव उनके उत्साह वर्धन के लिए उनका भी मान बढ़ाया गया। इस अवसर पर बिहार अंदर-19 टीम के कप्तान शारिक अनवर , हरिओम शंकर, मोहम्मद राजा एवं आदित्य झा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के चेयरमैन मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने कहा कि यह संघ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और इस संघ से मैं लगभग 25 वर्षों से जुड़ा हूं। यह खेल भारत की गली-गली में खेला जाता है। खिलाड़ियों का भविष्य भी बन रहा है और निश्चित रूप से जब तक मेरी जिंदगी है मैं टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा। टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव इमरान अहमद लारी ने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट आज भारत ही नहीं बल्कि एशिया के अंदर छाया हुआ है और हमारा संघ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है बाकी संघों की बात मैं नहीं करूंगा अगर कोई टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के बराबर में संघ बनता है तो उसके खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। ऐसे लोग जो गैर मान्यता प्राप्त है वे खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों एवं अभिभावकों और खिलाड़ियों को समझना होगा कि मुझे कौन से संघ के साथ जुड़ना चाहिए जिससे हमारा भविष्य उज्जवल हो।जावेद अनवर जो बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव है उन्होंने कहा कि बिहार के कोने-कोने में इस खेल को पहुंचाना और इस खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का भविष्य बनाना ही हमारा मकसद है। उन्होंने खेल प्रेमियों से अपील किया कि वे फर्जी खेल संघो से सावधान रहें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *