
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
सुपौल/दरभंगा–मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना अंतर्गत पथरा गांव की बताई जा रही है जहां राजेंद्र सहनी जो लकड़ी व्यापारी है वह शाम को चौक से अपने घर लौट रहा था इसी क्रम में एक अज्ञात व्यक्ति जिसके साथ प्रदीप यादव था वह व्यक्ति राजेंद्र सहनी के विरोध करने पर राजेन्द्र सहनी को गोली मार दी जो बाएं हाथ में लगी है! वहीं राजेंद्र सहनी को डीएमसीएच भेज दिया गया और उनका इलाज चल रहा है! अभी स्थिति सामान्य है! राजेन्द्र सहनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कल तीन व्यक्ति इसमें शामिल थे जीसमें से एक का नाम प्रदीप यादव है और दो व्यक्तियों का नाम वह नहीं बताएं! उन्होंने कहा कि कोई पिछली विवाद नहीं है वर्तमान में जो यह तीन व्यक्ति वहां पर कर रहे थे उसका विरोध राजेंद्र साहनी ने किया इसके बाद तीनों आक्रोश में से एक युवक ने राजेन्द्र सहनी को गोली मार दी।