
दरभंगा:- विश्व खाद दिवस के अवसर पर मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने-अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन बनाकर स्टॉल लगाया था। जिसमें पांच जजों की टीम ने इन सभी भोजन का निरीक्षण स्वाद के साथ-साथ गुण एवं प्रकार के द्वारा इत्यादि को जांचा परखा। जजों की टीम में अल हिलाल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अहमद नसीम आरज़ू , विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिना आरजू, स्वास्थ्य विभाग सऊदी अरब में कार्यरत डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी, मैक्सिमाईंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक शमशाद नूर एवं डॉक्टर काजल सिंह थे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के विजेताओं को आज मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ऐंड मेडिकल साइंस में सज्जाद अहमद मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शमशाद नूर एवं तनवीर इमाम के द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ-साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सज्जाद अहमद ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन अति आवश्यक है। सज्जाद अहमद ने कहा कि सही समय पर सही मात्रा के साथ-साथ तेल, नमक, मसाला का भी विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षक डॉक्टर काजल सिंह, शिक्षक डॉक्टर मोहम्मद वईज, शिक्षक डॉक्टर शाहिद हसन, शिक्षक दानिश इकबाल, शिक्षक गोपी किशन, शिक्षक सईद अनवर के अलावा सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संचालन अधिवक्ता शाहीद अतहर निर्देशक मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस दरभंगा ने किया।