No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–औझौल गांव में विगत दिनों कन्हैया पासवान के ऊपर चलाई गली गोलीबारी की घटना के बाबत जानकारी प्राप्त करने के लिए वहादुरपुर भाकपा माले प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष हरि पासवान एपवा नेत्री सुनीता देवी प्रखंड कमिटी सदस्य सत्यनारायण पासवान के नेतृत्व में नेताओं की टीम पीड़ित परिवार के साथ साथ ग्रामीण से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया है।जाँचदल के रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने बताया कि हाल के वर्षों में औझौल तारालाही गाँव में लगातार गोलीबारी चल रही है और अपराधियों को वर्चस्व की लड़ाई में मौत हो गया है। जनता दहशत में जीने को विवश हैं, राजनेता मौन है। औझौल कि घटना में देवचन्द्र ठाकुर के भतीजे विक्की ठाकुर ने ही जमीन कब्जा करने की नियत से पिछले माह उनके लड़की कुमारी शिल्पी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसका इलाज डीएमसीएच में चला था। उसके द्वारा किए गए मुकदमा में कन्हैया पासवान गवाह है इसी खीज से बदला लेने के लिए विक्की ठाकुर ने अपराधियों को संगठित कर हमला करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। विक्की ठाकुर सेना की नॉकरी से बर्खास्त किया गया है। भाकपा माले बढ़ते अपराध में पुलिस राजनेताओं की भूमिका का भंडाफोड़ करते हुए नागरिक प्रतिवाद तेज करने का आह्वान किया है और एसएसपी से प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन देकर स्पीडी ट्रायल करने की मांग उठाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *