
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 मे इन दिनों नाला व रोड का कार्य जोड़ों पर चल रहा है। वहीं वार्ड नंबर एक की वार्ड पार्षद तबस्सुम खातून अपना वादा निभाती हुई दिख रही है। शिवधारा में महफूज साहब के गली में रोड व नाला का कार्य हुआ है और वही देखे तो अब ताज विशनपुर डीह में नाला बन चुका है और अलीनगर छोटी मस्जिद के सामने भी रोड नाला का कार्य हो गया है। पार्षद प्रतिनिधि पप्पू खान ने कहा की यही नहीं और भी जगहों का रोड नाला कितना बनवाए है इसके अलावा 10 जगहों पर रोड-नाला का काम होगा। छठ पर्व के तुरंत बाद और वही पार्षद प्रतिनिधि पप्पू खान ने बताया कि बीते वर्ष जो हमने नगर निगम में खड़ा होकर अपने वार्ड की जनता के साथ वादा किया था कि अपने वार्ड में अगर हम जीत कर आते हैं तो अपने वार्ड में विकास की गंगा बहा देंगे जो कि यह देखने को मिल रहा है। उन्हों ने कहा कि हमारे वार्ड नंबर 1 में सबसे बड़ा जल जमाव की समस्या रहती थी। जीतने के बाद सबसे पहले मेरा कार्य रोड व नाला है जिसको मैं बखूबी अपने सामने बनवा रहा हूं। वहीं रोड नाला बन जाने से वार्ड नंबर 1 की जनता के चेहरे पर काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस तरह के कार्य लगातार हमारे वार्ड में चलता ही रहेगा और जब पप्पू खान से पूछा गया तो पप्पू खान ने कहा मैं नगर निगम का धन्यवाद करता हु, नगर आयुक्त महापौर, उपमहापौर और नगर निगम के जितने भी कर्मचारी है इन सभी को तहेदिल से धन्यवाद करता हु।