
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
पश्चिमी चंपारण–बीपीएससी क्वालीफाई शिक्षकों का जगह-जगह कार्यक्रम में ठुमका लगता हुआ डांस काफी वायरल हो रहा है।शिक्षा विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताजा घटना मोतिहारी पश्चिमी चंपारण जिला से जुड़ा है। एक प्रशिक्षण ले रहे पश्चिम चंपारण के नवनियुक्त शिक्षकों का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान गीत पर डांस किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर कई तरह की टीका टिप्पणी की जा रही थी इसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस भेज दिया है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण नोटिस में कहा गया है कि आप प्रोबेशन पीरियड में है आपकी अभी नियुक्ति भी नहीं हुई है आपको सिर्फ औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है प्रशिक्षण के दौरान इस तरह की गतिविधि अमर्यादित है और अशोभनीय है। आपके द्वारा की गई इस हरकत की वजह से महाविद्यालय और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में आपको औपबंधिक नियुक्ति को क्यों नहीं रद्द कर दिया जाए आप 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दे नहीं तो कार्रवाई होगी।