No Widgets found in the Sidebar

सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24

उत्तर प्रदेश–नईदिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग लगने की सूचना है। आग लगी कि इस घटना के बाद ट्रेन में अफ़रा तफरी मच गई। बताया जाता है कि स्लीपर कोच में आग लगी की यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस (02570) की बोगियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है। आपको बताते चले कि यह घटना इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। छठ पर्व को लेकर ट्रेन में काफी भीड़ थी। फिलहाल अब तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उसे समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर के बीच की रही होगी। बोगी में क्षमता से दुगुना यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस घटना से में दो यात्री के झुलसने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार आ रहे थे इसी बीच ट्रेन की एक बोगी में धुआं उठने लगा तभी लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान इटावा स्टेशन के करीब 10 किलोमीटर दूर सारी भोत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन की धीमी होते ही यात्री बगियां से कूद पड़े। कुछ ही पल में यात्री अपने सामान के साथ ट्रेन को खाली कर दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *