
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीते 7 नवंबर को बाजितपुर ओपी क्षेत्र के बाजितपुर बाजार स्थित जय माता दी के मालिक आलोक कुमार मेहता से बलौर स्टेडियम के निकट दिन दहाड़े हुई 11 लाख रुपए की लूट की घटना का उद्भेदन करने का पुलिस ने दावा किया है। इस घटना के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने इसके उद्भेदन के लिए 11 सदस्यीय टीम का गठन बेनीपुर के डीएसपी मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया था। एसएसपी द्वारा गठित टीम में डीएसपी बेनीपुर, वसंत कुमार झा इंस्पेक्टर बहेड़ा, इंस्पेक्टर अमित कुमार, प्रभारी तकनीकि शाखा एसएसपी कार्यालय, शमशाद आलम, इंस्पेक्टर तकनीकि शाखा एसएसपी कार्यालय, रंजीत कुमार चौधरी थानाध्यक्ष, मनीगाछी, मनीष कुमार ओपी अध्यक्ष बाजितपुर, अलख नारायण तिवारी, मनीगाछी, साध्वी कुमारी, मनीगाछी, पुलिस अवर निरीक्षक, चितरंजन ओझा एवं तकनीकि शाखा के धनंजय कुमार, मुकेश कुमार तथा अमन को शामिल किया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार की गई छापामारी एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर इसमें शामिल पांच अपराधियों को पकड़ने में टीम को सफलता मिली। गिरफ्तार इन अपराधियों में मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसम गांव निवासी देवेश झा उर्फ ऋषि बाबा एवं मो गुलजार तथा चनौर पंचायत के लाहो गांव निवासी चंदन यादव एवं बाजितपुर ओपी क्षेत्र के चक्का गांव निवासी पंकज यादव तथा मैनारहिका गांव निवासी मुकेश साफी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों से लूटी गई रकम में से 6.28 लाख नगद, घटना में प्रयुक्त एक बुलेट तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। घटना के उद्भेदन के बाद बुधवार को मनीगाछी थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बेनीपुर डीएसपी ने बताया कि इस घटना में मुख्य लाइनर का काम एजेंसी मालिक के कर्मचारी मुकेश साफी ने किया था। उनके द्वारा दी गई जानकारी पर अपराधियों ने इनका पीछा किया तथा बलौर स्टेडियम के निकट घटना को अंजाम देकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने में कुल आठ लोग शामिल थे। जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना को अंजाम देने में गुलजार, अजीत, पंकज एवं कन्हैया थे और बांकी इनलोगों के प्रोटेक्शन में आगे-पीछे चल रहे थे जिसमे अजीत एवं पंकज अभी भी फरार हैं।