ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बाइक तो बाइक अब कार चोरी भी होने लगा दरभंगा जिला मुख्यालय से! लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर मुख्य सड़क के किनारे से एक स्विफ्ट डिजायर कार को चोर उड़ा ले गए। बताया जाता है मंगलवार की देर शाम कार मालिक सड़क किनारे गाड़ी लगाकर घर के अंदर चले गए। बुधवार की सुबह जब उठे, तो सड़क किनारे खड़ी गाड़ी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला की अहले सुबह कुछ चोर एक कार से आए, दो आदमी कार से बाहर निकले और सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को स्टार्ट कर समस्तीपुर की ओर लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति कार लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार में जीपीएस भी लगे होने बात बताई जा रही है। गाड़ी मालिक बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी के रहने वाले अजय कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह हैं जो वर्तमान में वह सैदनगर धर्मेंद्र गुप्ता के मकान में किराएदार के रूप में रहते हैं। वह दवा कंपनी में रिजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।