
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दरभंगा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरे जिले के पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सैकड़ो पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत समिति सदस्य एक मजबूत पुल का कार्य करते हैं जो मुखिया और ब्लॉक स्तर के विकासात्मक कार्यों से आम जनता को जोड़कर लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं। सांसद ने पंचायत समिति सदस्यों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवास योजना हो शौचालय योजना हो आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना हो या गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन से वंचित लोगों को जोड़ना सभी योजनाओं से आम लोगों को जोड़कर केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं को निचले स्तर पर जमीन पर उतारना ही सभी प्रतिनिधियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। सांसद ने विस्तृत रूप से सभी पंचायत समिति सदस्यों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की। कार्यक्रम को पंचायती राज बिहार प्रदेश के प्रभारी सुमन महासेठ ने संबोधित करते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों को आम लोगों से जुड़कर ब्लॉक स्तर से मिलने वाली सुविधाओं से जोड़कर अपने-अपने पंचायत की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की अपील की।
जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने पूरे जिले से सैकड़ो की संख्या में आए हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों का अभिवादन किया और सबों को पार्टी से लगातार जुड़कर अपने अपने क्षेत्र में संगठन और पंचायत के कार्यों में लगातार सक्रिय रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पंचायती राज के क्षेत्रीय प्रभारी धनंजय सिंह लोकसभा प्रभारी रामकुमार झा ज्योति कृष्ण झा लवली विजय चौधरी संजय सिंह राजेश रंजन बालेंदु झा कन्हैया पासवान नेहरू जी रिंकू महतो पप्पू गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सुजीत मलिक ने किया।