
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अपनी कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायकों द्वारा आंदोलन जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है के पटना में हुए धरना प्रदर्शन में दरभंगा से 10 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल होने गई थी जिसके कारण जिला शिक्षा प्रोग्राम पदाधिकारी ने उन्हें चयन मुक्त कर दिया है। वही संघ की जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन का पटना में हुए लाठी चार्ज में हाथ भी टूट गया है। प्राप्त सुचना अनुसार चयन मुक्त सेविका पर आरोप है के यह सभी अपने जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन के साथ पटना में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने गई थी। चयन मुक्त होने वाले में अलीनगर की कोड संख्या 20 की मीनू कुमारी अलीपुर की कोड संख्या 87 की गुलशन आरा वाजिदपुर कोड संख्या 170 की नात शरीफ, निगाह हनीफा खातून बीबी पाकर कोड संख्या 197 रेखा सिंह कोड संख्या 06 बेनीपुर रंजीत रंजीत कुमारी को संख्या 187 बेनीपुर श्वेता सुमन भच्ची बहेड़ी कोड संख्या 146 शकुंतला कुमारी 8 कुम्हैया टोल बहेड़ी, शाहीन परवीन हायाघाट कोड संख्या 12 धर्मशिला देवी कोड संख्या 01 हायाघाट शामिल है।