
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–पुलिस की सक्रियता से हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामला बहेड़ा थाना का है जिसके पास से एक देशी कट्टा और 7 कारतूस एवं एक बिना कागजात के मोटरसाइकिल, मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। थाना अध्यक्ष बी.के. ब्रजेश ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि बहेड़ा एवं बहेड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ अपराध कर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई और उनके निर्देश पर गश्ती दल को बहेड़ा-बहेड़ी के सीमावर्ती क्षेत्र में भेज कर मुख्य सड़क में वाहन रोककर रोको-टोको अभियान के तर्ज पर तालाशी अभियान शुरू किया गाय। इस दौरान बहेड़ा थाना क्षेत्र के ही फतुलाहा निवासी बक्कड़ यादव के पुत्र राम भरोस यादव एवं त्रिमुहानी गांव के ब्रह्मदेव यादव के पुत्र रितेश कुमार यादव को मोटरसाइकिल के साथ रोका गया। उनकी जब सघन तालाशी ली गई, तो उनके पास से एक पिस्टल एवं 7.6 एमएम का 7 कारतूस, मोबाइल एवं बिना कागजात के मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया। उन्हें बहेड़ा थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही है एवं उनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।