
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में दिनांक 08/11/2023 को रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंद मानव सेवा संस्था के संस्थापक मोहम्मद आरजू और वार्ड पार्षद सदस्य मोहम्मद रियासत अली टिंकू के मौजूदगी में 16 छात्र छात्राओं ने अपनी स्वच्छता से रक्तदान किया।

जिसमें मोहम्मद काशिफ अली, मोहम्मद सिराज, आलोक कुमार, मोहम्मद अरशद, अबू सलीम, मोहम्मद जिकरुल्लाह, मोइनुद्दीन इंजमामउल हक, अतहर अशरफ जमशेद राफिया तबस्सुम अदनान सामी फुरकान शईद अहमद कादरी सबरीन अली मोहम्मद हसीब प्रमुख है। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में सुधीर भगत और मोहम्मद अनवर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीएमसीएच ब्लड बैंक से आए डॉ अमर कुमार झा, अब्दुल खबीर, रोहित राम एवं श्रीमती संगीता कुमारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।