
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दिनांक 7 नवंबर को इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व में लहरियासराय की पोलो मैदान में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दरभंगा एम्स आरओबी सहित कई मांगे केंद्र सरकार से रखी गई थी। केंद्र सरकार की ओर से अभी तक तो कोई पहल नहीं की गई लेकिन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके यह जानकारी दी के महापर्व छठ के बाद डीएमसीएच में 2500 बेड वाला आधुनिक अस्पताल का निर्माण होगा और दरभंगा के तीन आरओबी का शिलान्यास भी संभवत रखा जाएगा। इस घोषणा से संभावना व्यक्त की जा रही है के जल्द ही जिला वासी को फ्लाईओवर की सुविधा मिल पाएगी। दरभंगा राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव इसे अपने संघर्ष की जीत मानते हुए बताया कि केंद्र सरकार पर भले ही हम लोगों के इस आंदोलन पर कोई प्रभाव न पड़ा हो लेकिन बिहार सरकार ने हमारे इस आंदोलन के कारण ही छठ के बाद आरओबी निर्माण की बात रखी है। इसे हम अपने आंदोलन की जीत मानते हैं।