
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मुख्य सचिव बिहार श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर सभी जिलाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से कचरा का संग्रहण डोर टू डोर के माध्यम से करवाया जाए। साथ ही नियमित रूप से प्रत्येक घरों से उपयोगिता शुल्क की वसूली की जाए, उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु जीविका से भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्हें जनप्रतिनिधि से भी सहयोग लेने को कहा। उपयोगिता शुल्क संग्रहण कर ग्राम पंचायत में संद्यारित एसएलडब्ल्यूएम खाता में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जन संवाद कार्यक्रम में उपयोगिता शुल्क संग्रहण से संबंधित जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के शत-प्रतिशत उपयोग के लिए एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उपयोग किये जा रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में तैयार जैविक खाद की बिक्री ब्रांडिंग कर किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से संग्रहित कचरे से प्लास्टिक अपशिष्ट को पृथक्करण कर, उसकी बिक्री कर, ग्राम पंचायत में संधारित एसएलडब्ल्यूएम खाते में राशि जमा किया जाए तथा मल अपशिष्ट प्रबंधन के ट्रीटमेंट प्लान हेतु जगह चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश छूटे हुए वैसे लाभार्थी जिनके शौचालय निर्माण नहीं करवा पाए हैं, वैसे लाभुक का ओडीईपी तैयार कर आईएमआईएस पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। वही दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रशांत कुमार एवं सलाहकार उपस्थित थे।