
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–मंगलवार को कर्पूरी चौक स्थित भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन एवं देवकी फाउंडेशन के तत्वाधान में भंडारा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। यह भंडारा पिछले 20 सप्ताह से लगातार प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा के विभिन्न विभिन्न जगहों पर लगाया जाता है। वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दरभंगा सहित अन्य जिला के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है जिनके द्वारा सहयोग राशि देकर इस नेक कार्य में अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।

वही मंगलवार को भंडारा का आयोजन का सहयोग राशि दरभंगा जिला के इंदिरा कॉलोनी निवासी ललित मंडल ने अपने पिताजी के पुण्यतिथि के अवसर पर इस नेक कार्य में अपना हाथ बढ़ाया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जो भी इस नेक कार्य में सहयोग करना चाहते हैं वह संगठन के पदाधिकारी या सदस्य से संपर्क करके सहयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सजल यादव, उपाध्यक्ष ललित यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद इम्तियाज, प्रिंस परवेज एवं कासिव, अभय कुमार उपस्थित रहे। इस भंडारा में करीब 500 लोगों को भोजन कराया गया।