No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–न्यूज क्लिक पर हुए मुकदमें में किसान आंदोलन को विदेशी पैसे से पोषित और देश द्रोही शब्द का प्रयोग करने वाले एफआईआर के प्रति का दहन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी आह्वान के तहत आज अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले दरभंगा में लहेरियासराय और एन एच 57 पर बिजली गांव में एफआईआर की कॉपी को जला कर अपना विरोध दर्ज किया। लहेरियासराय में हुए प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी जिला सचिव मोहम्मद अली तम्मने और किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, शिवन यादव ने किया। वहीं बिजली में हुए प्रतिवाद कार्यक्रम का नेतृत्व सूर्य नारायण यादव, त्रिवेणी यादव और रंजित यादव ने किया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि मोदी सरकार को किसान आंदोलन का भूत अभी तक नहीं उतरा हैं और किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए न्यूज क्लिक के बहाने किसानों को देश द्रोही व आतंकवादी के रूप लिखा गया। आज एफआईआर के प्रति को जलाकर हमने इसका प्रतिवाद किया हैं। मोदी सरकार अन्नदाता को बदनाम करके देश में अडानी अंबानी के राज को स्थापित करना चाहती हैं। ये अब नहीं चलेगा किसानों मजदूरों के व्यापक एकता के जरिए मोदी सरकार को जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26, 27, 28 नवंबर को किसान मजदूर के राज्यों के राजधानियों में महापड़ाव के जरिए पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरा जाएगा। सभा को शिवन यादव, प्रवीण यादव, रामवीनोद यादव, मो शोएब, कैलाश पासवान, कोमलकंत यादव, दुख हरण यादव आदि ने संबोधित किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *