No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने 23 से 25 नवम्बर, 2023 के बीच होने वाले नैक निरीक्षण को देखते हुए पीजी कॉमर्स एवं प्रबंधन- अध्ययन, गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी विज्ञान तथा रसायन विज्ञान विभागों का भौतिक रूप से गहन निरीक्षण किया। टीम में पूर्व वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो बी बी एल दास, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, आईक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर तथा विश्वविद्यालय अभियंता मोहम्मद इकबाल शामिल थे। इस अवसर पर कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ तथा आईटी सेल के गणेश कुमार पासवान आदि भी उपस्थित थे।
कुलपति ने सभी विभागों की साफ- सफाई, वर्ग- व्यवस्था, प्रयोगशाला, विभागीय परिसर आदि का विशेष निरीक्षण करते हुए वहां के छात्र- छात्राओं से फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की नैक निरीक्षण तैयारी का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुतीकरण देखकर जरूरी कमिर्यों को बताते हुए उन्हें शीघ्र दूर करने कर लेने का आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया।
कुलपति ने विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को नैक पीयर टीम के सदस्यों के साथ इंटरेक्ट करने के तौर- तरीकों तथा पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी।
आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर ने बताया कि कल कुलपति नरगौना पैलेस स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय तथा मानविकी संकाय के सभी विभागों का भौतिक निरीक्षण करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *