
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा जिला के लिए गौरव की बात है की उपमुख्यमंत्री के हाथो डॉ.ए.के. गुप्ता सम्मानित किए गए। बिहार के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ सह डायबिटोलॉजिस्ट एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व औषधि विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. गुप्ता को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सम्मानित किया है। इंडियन चेस्ट सोसाइटी, बिहार चैप्टर की ओर से रविवार को पटना में आयोजित बीपकोन-2023 (बीआईपीसीओएन-2023) में उपमुख्यमंत्री ने डॉ. गुप्ता को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होंने डॉ. गुप्ता के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभिन्न बीमारियों एवं उसके होने वाले प्रभाव से बचने हेतु यूट्यूब के माध्यम से आम लोगों के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। गौरतलब है कि डॉ. गुप्ता सेवानिवृत होने के बाद आम लोगों के मदद के लिए प्रत्येक सप्ताह यूट्यूब के माध्यम से विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय बता रहे हैं। उनके इस पहल की सभी चर्चा कर रहे है।
