ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दी अपोलो हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर कमाल अहमद की सुपुत्री जिकरा नाज़, जो होली क्रॉस स्कूल के तीसरी क्लास में पढ़ती है, एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा कराए गए इस्लामिक क्वीज कंपटीशन में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। आपको बताते चले जो सूचनाएं मिली है की एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा इस्लामिक कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें तकरीबन तीन से चार हजार पार्टिसिपेंट ने भाग लिया था। इस कंपटीशन में ही दी अपोलो हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर कमाल अहमद की सुपुत्री जिकरा नाज़ ने तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर के जाने-माने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर हिना आरजू द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिकरा नाज़ के मामू मोहम्मद उमर, हाफिज फैजान, डॉक्टर इमरान (अपोलो हॉस्पिटल) अल कमर रिजवान हाफिज शमी हाफिज शब्बीर मोहम्मद अजमत उल्लाह फूफा हाजी अजमल कफील के साथ-साथ नानी बिलकिस बानो ने बधाई देते हुए दुआओं से नवाजा। जिकरा के चाचा इंजीनियर हाफिज तारीख आज़म ने भी अपनी खुशी का इजहार करते हुए चॉकलेट खिलाकर मुबारकबाद दी। साथ ही साथ लड़कों के भी कंपटीशन में उनके साहबजादे अतीक अहमद को भी मेडल से नवाजा गया। इस कार्यक्रम का संचालन करमगंज अवस्थित अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी में किया गया।