No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आरवाईए की दरभंगा जिला स्तरीय नेताओं की एकदिवसीय बैठक मिर्जापुर जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत दरभंगा जिला संयोजन कमिटी ने फिलीस्तीन के ऊपर चल रहे इजरायली हमले में अपनी जान गवाएं नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और इजरायली हमले को तुरंत रोकने की मांग के साथ विधिवत रूप से शुरू किया गया। बैठक के दौरान पूर्व में आरवाईए द्वारा दरभंगा में लागू किए गए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की गई। संगठन को जिला स्तर संगठन को मजबूत करने को लेकर योजना बनाया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 10 सालों में तबाही बर्बादी व नफरत के कारोबार की मार झेले नौजवानों और देश के नागरिकों के बीच जाने और इस सरकार को उखाड़ने के लिए एकताबद्ध होने की योजना बनाना होगा। मोदी सरकार द्वारा रेलवे सहित देश के तमाम सरकारी संस्थानों-कंपनियों को बेचने के खिलाफ, बहालियों में धांधली व अनियमितता पर रोक लगाने, समय सीमा के साथ बहाली कैलेंडर लाने, महिला कामगारों के लिए कार्यस्थल पर सम्मान व सुरक्षा की गारंटी करने, मोदी सरकार द्वारा देश के संविधान, आजादी, लोकतंत्र, व भाईचारे पर हमले के खिलाफ नौजवानों की एकता और प्रतिरोध को आगे बढ़ाने को लेकर नौजवानों को गोलबंद करना होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा तबाही बर्बादी का जो बुलडोजर चलाया जा रहा है इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को मोदी सरकार खामोश कर देना चाहती है। अभी हमने देखा न्यूज क्लिक के लगभग सभी कर्मियों के घर पुलिस के छापे पड़े। इसके संपादक और एक कर्मी पर आतंक फैलाने की धारा लगा कर जेल डाल दिया गया। उमर खालिद सहित दर्जनों नौजवान कार्यकर्ता जेल में हैं कोई सबूत ना मिलने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने आगे कहा की मोदी सरकार रोजगार के नए अवसरों को खत्म करते जा रही है। रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थान व कंपनियों को बेचकर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। एयरपोर्ट, एयर इंडिया, बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, भेल, सेल, हाईवे, पाइपलाइन सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को नीलाम कर दिया गया जो बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार देते थे। आरवाईए की राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओणम सिंह ने कहा कि मोदी के शासनकाल में नौजवानों से रोजगार छीना गया, सरकारी नौकरी करने वालों से पेंशन छीना गया, विद्यार्थियों से शिक्षा छीना गया, किसानों से उनकी आमदनी छीन ली गई, मजदूरों के अधिकार छीने गए। वर्तमान समय में हमें मोदी सरकार के 10 सालों के सभी हमलों को याद रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव मोदी सरकार से इसका हिसाब लेना होना और इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए संगठित होना होगा। बैठक में आरवाईए को जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाते हुए नौजवानों को एकजुट करते हुए जिला सम्मेलन की दिशा में बढ़ने के साथ सत्ता के नौज़वान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने और आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।
इस बैठक में,अमित कुमार पासवान, राजू कर्ण,संदीप कुमार,विशाल मांझी,संतोष कुमार, असरफ अली,शाहीन,दिलीप कुमार,प्रिंस कर्ण शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *