
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–पुलिस निरीक्षक में प्रमोशन के बाद बिशनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद का थानाकर्मियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मिथिला की परंपरानुसार भावविनि विदाई की। लोगों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामनरेश यादव, पूर्व जिला पार्षद रघुजीत पासवान, पंचायत के मुखिया आरिफ हासमी, डीहलाही मुखिया प्रतिनिधि मंजूर अहमद, जावेद एकवाल, शिक्षक मो. खुर्शीद आलम, पूर्व मुखिया शहनवाज उर्फ प्यारे, रामनंदन सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।