
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आइसा बिहार राज्य परिषद् की दो दिवसीय बैठक टारगेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दरभंगा में संपन्न हुआ। बैठक में बिहार के तमाम जिलों व विश्वविद्यालयों के राज्य स्तरीय छात्र नेताओं व नेत्रियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पूर्व के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के अलावे राज्य स्तर पर आइसा की सांगठनिक स्तिथि पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बिहार भर आएं छात्र नेताओं ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें छात्र-छात्राओं के खिलाफ छात्र विरोधी फरमान के साथ शिक्षा नीति बना रही हैं। ऐसे में मोदी सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 के आने से समाज के दलित पिछड़े समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में उनकी संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। बिहार की सार्वजानिक शिक्षा को बाचाने व नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ, भगत सिंह-अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को गोलबंद करते हुए आइसा के 15वें राज्य सम्मेलन को सफल करने की दिशा में बड़ी संख्या में बिहार भर में सदस्यता अभियान चलाएगी। वही पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव सबीर ने कहा कि सार्वजानिक शिक्षा बचाओ-रोजगार बचाओ, भाजपा भगाओ नारों के साथ सम्पूर्ण बिहार में अभियान चालते हुए आगामी 23-24 दिसंबर होगा पटना में आइसा का 15वां राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राज्य सम्मेलन के पहले दिन शिक्षा बचाओ कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न शिक्षाविद् भी शामिल होंगे। इसकी सम्पूर्ण तैयारी को लेकर बिहार राज्य परिषद् ने योजना बना ली है। सम्मेलन से पूर्व बिहार के तमाम जिलों, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाते हुए यूनिट गठन करते हुए राज्य सम्मेलन को सफल करने की दिशा में राज्य परिषद् आगे बढ़ेगी। आगें पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में तीन दिन तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटने के छात्र विरोधी नीतीश सरकार के प्रशासनिक हुकमरानों की तानाशाही फरमान के खिलाफ राज्य स्तर पर 8- 9 नवंबर को आइसा प्रतिवाद करेगा। आइसा राज्य स्तर पर सार्वजानिक शिक्षा बचाओ-रोजगार बचाओ, भाजपा भगाओ नारों के साथ सम्पूर्ण बिहार में अभियान चलाएंगी। बैठक में विकास यादव, प्रिंस, सुनील, मयंक यादव, विकास कुमार, नीरज, दिव्यम, अजय, प्रीति, मनीषा, सबा रौशनी, रीता, रौशन कुशवाहा, योगेंद्र कुमार सहित कई साथी शामिल थे।