
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–महज 4 दिनों में लूट कांड और छिनतई का उद्भेदन कर पुलिस ने सुर्खी बटोर ली है। अलीनगर थाना कांड 92/23 में हुए सड़क लूटकांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार दिनों में उद्भेदन किया। इस संबंध में अलीनगर थाना में एसएसपी ने प्रेस वार्ता की। छीने गये बैग, 98 हजार रुपए, खाता-बही, चाभी का गुच्छा, छीनतई में व्यवहार किए गए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया। एसएसपी अवकाश कुमार ने एसडीपीओ बिरौल सह बेनीपुर प्रभारी मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में बहेड़ा अंचल पु.नि. बसंत कुमार झा एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी का टीम गठित किया गया था। टीम ने चार दिन में मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अपराध में संलिप्त अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी विनोद यादव, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के शकरपुर भुस्करवा निवासी मुकेश यादव एवं राकेश यादव, सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखरबार गांव के चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। ज्ञात हो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गाछी के पास आशापुर-अलीनगर सड़क पर 30/10/23 की शाम 7.30 बजे अन्दौली गांव के व्यवसायी प्रशांत कुमार झा उर्फ गुड्डु का दो लाख रुपए, खाता बही, बिल बुक, चाभी का गुच्छा भरा लाल रंग का बैग छिन लिया था।