No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज इंडिया गठबंधन के घटक दल ने राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, सीपीआई सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी और माले के नेयाज अहमद के नेतृत्व में लहेरियासराय पोलो मैदान से अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए लहेरियासराय चट्टी चौक, नवटोली, इंदिरा कॉलोनी, कृष्णापुरी, भैरवपट्टी, दोनार, नाका 5, मीलान चौक होते हुए पूनः लोहिया चौक पर तक पदयात्रा की गई। यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अपनी मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे। वही पदयात्रा लोहिया चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया जहां पर वक्ताओं ने कहा कि जब से सत्ता मोदी सरकार आई है। तब से लगातार मिथिलावासियो को सिर्फ छला जा रहा है। केंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर कटौती की है। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ सौतेला व्यवहार रही है। नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद भी आज तक दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार एम्स को लटकाना चाहती हैं। जिला में कई रेलवे ओवर ब्रिज की मांग यहां के जनता दशकों से कर रही है। रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण दरभंगा में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण कई जनकल्याणकारी योजना अधर में है। मनरेगा मजदूर का भुगतान समय पर नहीं हो पता है। इन सभी मांगों को लेकर हमारा यह पद यात्रा है। हम आगे जिला भर में इस पदयात्रा को करेंगे और मोदी सरकार का पोल खोलेगे। आगे जिला मुख्यालय पर भी जन सत्याग्रह करेंगे। मौके पर राजद के राकेश नायक, सीपीआई के अहमद अली तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, भाकपा माले के पप्पू खान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी आदि ने अपनी बातें रखें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *