
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में मिथिला की हृदय स्थली, दरभंगा के ऐतिहासिक गौरवशाली परंपरा तथा कलात्मकता के इंद्रधनुषी रंगों से युक्त शरद ऋतु की पावन बेला में राज्य स्तरीय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनांक 04 से 07 नवम्बर 2023 तक बीएमपी 13 दरभंगा में किया जा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल ने बताया की बिहार राज्य के सभी 38 जिलों से 117 टीम के 1600 से ऊपर खिलाड़ी बीएमपी 13 दरभंगा में चार दिनों तक दिखाएंगे अपना प्रदर्शन। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के भी प्रतिभागी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दमखम। 07 नवम्बर को परिणाम आने के बाद यह पता चलेगा कि इस खेलमहाकुंभ के विजेता लकी ट्रॉफी किस जिला को प्राप्त होगी। इस व्यापक प्रतियोगिता की सफलता के लिए जिला प्रशासन दरभंगा, खेल पदाधिकारी दरभंगा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, वरीय खिलाड़ी खेल प्रेमी द्वारा प्रयास के साथ आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल के द्वारा आवासन, आयोजन स्थल,भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वागत के लिए विभिन्न कमिटी का गठन किया गया है। वहीं निर्णायकों की सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा निर्धारित की गयी है। महाकुंभ खेल के उद्घाटन अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारीयों का बीएमपी 13 में आगमन होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 04 नवंबर के पूर्वाह्न 10:00 बजे किया जायेगा। सभी प्रकार की तैयारी में लगे शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ियों में बीएमपी 13 के खेल मैदान में शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, देवनंदन झा, लक्ष्मी कुमारी, निम्मी कुमारी, अरुण ठाकुर, मोहम्मद असीफुर रहमान, मिथिलेश कुमार, राजकुमार रमन, दरभंगा जिला बॉली बॉल संघ के सचिव ब्रजेश सिंह राठौड़, संजीव कुमार, विक्रांत कुमार एवं हरिमोहन चौधरी पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्यरत हैं।