
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दो दिवसीय रूद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के पहले दिन 04 हजार से भी अधिक छात्रों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई। मुख्यतः स्कूली छात्रों के लिए आयोजित इस फेस्ट में दरभंगा के सभी 18 प्रखंडों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री समर बहादुर सिंह ने कहा कि यह माइंडफेस्ट सिविल सोसाइटी, सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों के आपसी सहयोग एवं समन्वय की अनूठी मिसाल है। माइंडफेस्ट के आयोजन सचिव विशाल गौरव ने बताया कि अंग्रेजी स्पेलिंग बी, हिंदी स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन डिक्सन माइकल, नदीम इकबाल, रवि रंजन, निखिल गौरव, मिनी प्रियदर्शनी एवं सुगंधा चौधरी के नेतृत्व में हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागी थे, जिसमें पेपर वर्ग का आयोजन राघवेंद्र कुमार एवं क्लॉथ पेंटिंग का आयोजन सुरभि के मार्गदर्शन में किया गया। जनरल क्विज, इंडिया क्विज एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के पहले राउंड को पंकज श्रीवास्तव, राकेश सिंह एवं शैलेंद्र झा ने मूर्त रूप दिया। इन प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड 04 नवम्बर को क्विज मास्टर एलेन कॉवेल करेंगे, कार्यक्रम का मंच संचालन अन्विता एवं संगीता झा ने किया। जन संपर्क संयोजक अमरनाथ सिंह ने बताया कि सभी आगत आयोजन कैटेगरी में दरभंगा के अलावा 08 से 09 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन में स्नैक्स एवं भोजन की व्यवस्था दरभंगा क्लब के सचिव जीतेन्द्र सिंह के अधीन थी। सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि 04 नवम्बर को पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार विकास आयुक्त डॉ विवेक कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. मनीष कुमार, जिलाधिकारी, श्री राजीव रौशन एवं कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल होंगे।