
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा में बढ़ते अपराध पर राजनीति तो जारी है लेकिन इस पर अंकुश कैसे लगे इसपर किसी की चिंता नही? घटना भी नए नए तरीके से अंजाम दिए जा रहे है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी के धोईघाट स्थित दोनार-बेनीपुर सड़क का है। अपराधियों ने पिकअप के चालक को रुकने का इशारा किया, नहीं रुकने पर ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर के ऊपर फायरिंग कर दी। खलासी ने चालक को गर्दन पकड़ कर नीचे झुका लिया, जिस वजह से गोली नहीं लगी लेकिन गोली से पिकअप का शिशा टूट गया। शीशा टूटने से चालक का चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया। उसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जैसे ही बदमाशों ने गोली चलाई खलासी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान गांव के लोग जुट गए, जिसे देखकर बाइक सवार तीन बदमाश बेनीपुर की ओर फरार हो गए। चालक को स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जख्मी चालक की पहचान मब्बी ओपी क्षेत्र मनियारी-तेलिया निवासी रामबाबू सहनी के 22 वर्षीय पुत्र भाईजी सहनी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।