
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज का दिन दरभंगा जिला के लिए ठीक नहीं रहा। कही डकैती, कही हत्या तो कही से अन्य अपराध की खबर ने शांति प्रिय लोगो की चिंता बढ़ा दी है। तीसरी घटना केवटी थाना क्षेत्र से है जहां ननौरा गांव में आम के बगीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। संभावना है कि हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार पूर्व से चल रहे प्रेम-प्रसंग मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी कई बार दी गई थी। इधर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। युवक की पहचान खिरमा के रहने वाले रंजीत कुमार राम के रूप में हुई है। रंजीत कंपाउंडर का कार्य करते थे। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि मृतक युवक का पूर्व से प्रेम-प्रसंग मामले में विवाद चल रहा है। जिसको लेकर रंजीत को जेल भी जाना पड़ा था। परिजनों के अनुसार केस समझौता करने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। परिजन अश्विनी राम ने बताया कि रंजीत उन्हें 2 दिन पूर्व फोन का बताया था कि उनसे एक महिला केस को खत्म करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। नहीं देने पर हत्या करने की बात कह रही है। परिजन इसे पूरी तरह हत्या बता रहे हैं।