No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठन सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू एवं अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर से सम्बद्ध बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बहादुरपुर परियोजना स्थित कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल में कर्मियों के समर्थन में केंद्रीय श्रमिक संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस सीटू के बिहार राज्य के महासचिव अनुपम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बाल विकास परियोजना को बंद करने की साजिश रची जा रही है। वह प्रयास में लगी है की नई शिक्षा नीति के साथ आंगनबाड़ी के दो को जोड़कर उसके मूलभूत अस्तित्व को खत्म कर देना चाहती है। प्रतिवर्ष बजट में कुपोषण एवं बाल विकास परियोजना के मद में देने वाले राज्यों को बजट राशि में आवंटन में कटौती की जा रही है। केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी होने के साथ-साथ महिला विरोधी भी है, जबकि महिला सशक्तिकरण के नाम पर नए-नए जुमले नित्य बोले जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू के बिहार राज्य कमेटी के सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी सेवा घोषित करें उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ उपलब्ध कराया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सेवा उपरांत ग्रेच्युटी का लाभ देना है जिससे राज्य सरकार अभी तक वंचित रख रही है, उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मान-सम्मान एवं न्याय उचित मांगों को अभिलंब वार्ता कर लागू करें। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहाय का संघ की राज्य उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं पर दमन की नीति नहीं चलेगी। हम अपना हक और वाजिब मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और अपनी मांग लेकर ही रहेंगे। इस अवसर पर सोनी कुमारी राज्य कमेटी सदस्य सुनीता कुमारी ने भी हड़ताली कर्मियों को संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ो सेविका सहायिका उपस्थित होकर चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए हड़ताल पर डटी रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *