
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–राज्य सरकार के आदेश के बाबजूद मिथिला वि वि अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। ललित नारायण मिथिला वि वि के अंगीभूत व संबंध महाविद्यालय के द्वारा यूजी से पीजी तक लड़की व एस सी/एस टी छात्र से नामांकन के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है। आज इस संबंध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के जिला सचिव मयंक कुमार यादव वा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज में एक ज्ञापन मिथिला वि वि के कुलपति, कुलसचिव वा छात्र कल्याण अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने की मांग किया है। इस संदर्भ में आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पटना के पंत्राक 15/सी 2-23/2020-1547 दिनांक 15/05/2023 में वर्णित है कि विभागीय संकल्प संख्या 1457 दिनांक 24/07/2015 मे राज्य मे अनु जाति/जनजाति एंव महिलाओं विद्यार्थियों के सामान्य पाठ्यक्रमो में नामाकंन के समय स्नातकोत्तर स्तर तक शिक्षा में प्रत्येक स्तर पर नामाकंन के समय सभी प्रकार के शुल्क नही लिये जाने का निर्णय संसूचित है। इसी को आधार मानकर वि वि द्वारा भी पंत्रांक – छा.क. – 108/2023 दिनांक 03/07/2023 के माध्यम से सभी अंगीभूत एंव संबंद्ध महाविद्यालय को पत्र निर्गत किया गया था। लेकिन अधिकतर महाविद्यालय द्वारा इस पत्र का उल्घंन कर अनु जाति/जनजाति एंव महिलाओं विद्यार्थियों से नामांकन के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। जिसमे कई अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालय शामिल है जो कि राज्य सरकार के आदेश का पूरा उलघंन कर रहे है। आइसा नेता श्री राज ने सभी अंगीभुत व संबंध महाविद्यालय में नामांकन के नाम पर लिए गए फीस की जांच कराकर छात्र/छात्राओं को पैसा वापस करने की मांग की है। वही आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने संबंध और अंगीभूत महाविद्यालय की मनमानी चरम पर है। सभी महाविद्यालय में अवैध उगाही जारी है। नामांकन में अलग से फॉर्म भरवाकर लाखों में अवैध उगाही हो रहा है। उन्होंने बताया की दरभंगा के सीएम आर्ट, सीएम साइंस, मिल्लत, एम आर एम सहित अन्य कॉलेज में नामांकन शुल्क के अलावा प्रोस्पेक्स्टस के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है। आइसा नेता श्री यादव ने वि वि प्रशासन से जांच करवाने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन के क्रम में बढ़ा जायेगा।