No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–फर्जी जांच घर और फर्जी अस्पताल पर जिला प्रशासन की कार्रवाई होने के बावजूद भी लगातार संचालित हो रहे हैं। आज इसी करी में दरभंगा के सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला से आई टीम ने मनिगाछी प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग होम पर औचक छापामारी कर जांच की। जिला से गठित टीम में सीएस कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल, जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डा. आर.एन. रवि, डा. मनोज, पीएचसी की प्रभारी डा. सुप्रिया नारायण, डा. रमण अम्बष्ठ, डा. कुमार सन्देश एवं अरविंद श्रीवास्तव शामिल थे। जिला से गठित टीम ने प्रखंड मुख्यालय के वाणेश्वरी नर्सिंग होम, मनीगाछी के पेट्रोल पंप के नजदीक चल रहे बिना नाम व बोर्ड के नर्सिंग होम, लक्ष्मी इमरजेंसी हॉस्पिटल तथा किसान नर्सिंग होम पर छापा मारा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से चल रहे वाणेश्वरी नर्सिंग होम एवं पाटलिपुत्र नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था। वाणेश्वरी नर्सिंग होम में कुछ नहीं पाया गया।

वहां कैंटीन चल रहा था, जबकि पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के स्थान पर बोर्ड बदलकर लक्ष्मी इमरजेंसी हॉस्पिटल का बोर्ड लगा था। पूर्व से लगाए गए शील को तोड़कर अस्पताल चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान कोई मरीज, तो नहीं मिला, लेकिन ओपीडी का चैंबर खुला हुआ था। डा. फैजल हसन का बोर्ड लगा हुआ था। कई कमरों में स्लाइन एवं मेट्रोन का बोतल पाया गया। आर.एल. का भी बोतल टंगा हुआ था, बेड भी लगा हुआ था। एक कमरा बंद था, जिसमें बीटाडिन, हॉर्लिक्स वगैरह रखा हुआ था। ओटी टेबल पर पेरिनॉर्म, सेवलॉन, बीटाडिन आदि देखा गया। जिससे प्रतीत होता है कि अस्पताल चलाया जा रहा था। पूर्व में अस्पताल शील किए जाने के बाद भी अस्पताल चालू रहने के संबंध में वहां उपस्थित अस्पताल संचालक ने पूछने पर बताया कि सीएस के मौखिक आदेश पर अस्पताल चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान नर्सिंग होम पंजीकृत पाया गया, जो वैध था। जबकि पेट्रोल पंप के नजदीक बिना नाम के चलाए जा रहे नर्सिंग होम बाहर से बन्द था। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम के संचालकों पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *