
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–डॉक्टर मोहम्मद जियाऊल हक नोमानी मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिक्षाविदों में शुमार किए जाते हैं। उनके सुपुत्र डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी ने प्रत्येक वर्ष उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित करके पहचान बनाए रखने में मुख्य कार्य किया है। यह बातें डॉक्टर शकील अहमद भूतपूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार सह प्रधान महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस (ई) ने आज मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के सेमिनार हॉल के प्रांगण में आयोजित डॉक्टर मोहम्मद जियाऊल हक नोमानी पुरस्कार कार्यक्रम में बोलते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि एक महान पुरुष में जो गुण होती है, वह सारे गुण डॉक्टर नोमानी साहब में मौजूद था। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि डॉक्टर नोमानी एक अच्छे परीक्षा नियंत्रक के रूप में भी अपनी पहचान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बनाई थी। दरभंगा नगर निगम की महापौर श्रीमती अंजू आरा विशिष्ट अतिथि ने कहा कि डॉक्टर नोमानी का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने अपने जिंदगी के आखिरी पल में भी सभी को शिक्षा प्राप्त करने की सलाह देते रहे। दरभंगा नगर निगम की उपमहापौर श्रीमती नाजिया हसन विशिष्ट अतिथि ने कहा कि डॉक्टर मोहम्मद जियाऊल हक नोमानी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। डॉक्टर नोमानी समाज के सभी वर्गों में शिक्षा की किरण हमेशा जलाते रहने का कार्य किया है। वही सैयद मोहम्मद सिबातुल्लाह उर्फ डब्बू बाबू ने कहा कि डॉक्टर नोमानी की शिक्षा में दिलचस्पी रहने के कारण ही उन्हें मिथिला विश्वविद्यालय में सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया था। वरिष्ठ कवि एवं कांग्रेसी नेता सुल्तान शमशी ने कहा कि डॉक्टर नोमानी संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य के साथ-साथ जामिया मिलिया इस्लामिया के सीनेट सदस्य रहे हैं। कांग्रेसी नेता गजन्फर जलाल उर्फ गगन ने कहा कि डॉक्टर नोमानी हम लोगों के आदर्श पुरुष थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर अहमद नसीम आरजू निर्देशक अल हिलाल अस्पताल ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर मोहम्मद जियाउल हक नोमानी साहब एक अच्छे इंसान के साथ-साथ अच्छे समाज सेवक एवं शिक्षाविद थे, जिनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज में फैली हुई बुराइयां को खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग, शाल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस सत्र 2022 BRIT, BMLT एवं BOTT में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं फरहत फरहीन, मोहम्मद जफरुद्दीन, रफत फातिमा, आयशा सूफिया, आयशा इकबाल, सुफिया नाज, सानिया खान, वहीदा परवीन एवं काजल कुमारी को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज उल हक नोमानी स्वास्थ्य विभाग, सऊदी अरब ने धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया, वहीं मंच संचालन अधिवक्ता शाहिद अतहर निर्देशक मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस ने किया।