
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अब प्रेम, इश्क, मोहब्बत सिर्फ कुंवारे लड़के या लड़कियां नहीं करती बल्कि शादीशुदा महिलाएं एवं पुरुष भी इस भीड़ का हिस्सा बन गए हैं। इस प्रेम प्रसंग के चक्कर में शादीशुदा महिला या पुरुष ना तो अपनी स्थिति का ख्याल रखते हैं और नहीं अपने उम्र और हालात का। प्रेम तो बस प्रेम है किसी भी हालत में हो ही जाता है और लोग उसके शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला केवटी प्रखंड से प्राप्त हुई है। केवटी थाना क्षेत्र के की एक सास ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराते हुए आरोप लगाया के उसकी बहू 24 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे अपने दो बेटों को घर पर छोड़कर और एक बेटी को लेकर दुर्गा पूजा का मेला देखने गई। देर शाम जब वह नहीं लौटी तो रात्रि 11:00 बजे के बाद परिवार के सभी सदस्यों उसे ढूंढने निकले। कुछ ही देर के बाद उक्त महिला की मां का फोन उनकी सास को आता है कि उनकी बेटी को मधुबनी निवासी सकरी थाना अंतर्गत सागरपुर के रहने वाले विष्णु पासवान के पुत्र अजय पासवान ने बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद सास अपने घर लौटी और जब घर का छानबीन किया तो पता चला कि घर में रखे हुए ₹50000 और तकरीबन 2 लाख का जेवरात गायब है। कुल मिलाकर के पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि यह अपहरण का मामला है या प्रेम प्रसंग का।