
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी और राजद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, अपने दल बल के साथ बिहार मुसहर सेवा संघ के अध्यक्ष मौजे सदा के निधन उपरांत उनके आवास पर पहुंच मृतक के शरीर पर राजद के प्रतिक चिन्ह झंडा ओढ़ाकर सम्मान देने का काम किया। परिजनों से मिल कर उनके मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मौजे सदा लगातार समाज के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर उनके सम्मान में राजद के प्रतीक चिन्ह झंडा ओढ़ाकर उनको सम्मान देने का काम किया गया है। यह किसी भी कार्यकर्त्ता के लिए बड़े ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मौजे सदा हमेशा से मृदुभाषी, सरल स्वभाव एवं समाजवादी विचारधारा के थे। वहीं जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि मौजे सदा हमेशा से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और गरीबों का मसीहा भी कहे जाते रहे हैं। इसी उद्देश्य से आज हमने उनके आवास पर पहुंचे उनको सम्मान देने का काम किए हैं। वही उनके परिजनों के दुख सुख में खड़ा होने का आश्वासन दीये है और कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरा राजद परिवार आपके साथ खड़ा है। आप जब भी चाहे हमें किसी भी काम के लिए आदेश कर सकते हैं। क्योंकि यह सिर्फ मौजे सदा का निधन नहीं पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का निधन हुवा है। यह पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति है जिसके लिए हम लोग हमेशा आभारी रहेंगे।