No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज कर्मचारी महासंघ कार्यालय लहेरियासराय में बिहार राज्य पंचायत सेवक (सचिव) संघ प्रमंडल शाखा दरभंगा की बैठक राज्य उपाध्यक्ष साथी कैलाश बैठा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ के राज्याध्यक्ष साथी आनंद मोहन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य संघ लगातार पंचायत सचिवों के समस्याओं को लेकर सिस्टमंडलीय वार्ता करता रहा है। विगत महीने में ही पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह से राज्य संघ का शिष्टमंडल मिला, जिसमें पंचायत सचिवों को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 25% पदों पर प्रोन्नति, पंचायत सचिवों के स्थापना से संबंधित वेतनादि सहित को प्रखंड स्तर से हटाकर जिला पंचायती राज कार्यालय में करने से होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया तथा वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के कारणों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने पंचायत सेवक संघ के इतिहास पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले हम ग्राम सेवक थे और एक मुस्त ₹40 पर पंचायत के अधीन काम करते थे, परंतु लंबे-लंबे संघर्षों के बाद हमें तृतीय वेतन पुणरीक्षण में 220-315 रुपया वेतन मान स्वीकृत किया गया तब से लगातार संघर्ष करते हुए इस स्थिति पर पहुंचे हैं। इस अवसर पर आज संघ के सहायक महामंत्री श्याम सुंदर पासवान ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायत सेवकों के समस्या घनीभूत हो रहा है। संगठन में ठहराव आया है इसलिए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में कर्मचारी महासंघ मधुबनी के जिला मंत्री गणपति झा, जिला मंत्री दरभंगा फूल कुमार झा, राज्यमहासंघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत सेवकों की एकता बेमिसाल है, इसके संघर्ष का इतिहास पुराना है, अपने हकों की प्राप्ति के लिए संघर्ष तेज करने का आवाहन किया। इस अवसर पर तीनों जिला के उपस्थित प्रतिनिधि राम नरेश दास, सीताराम राय, मनोज कुमार, बेचन राम, फकीरा पासवान, तेजनारायण यादव, रामलोचन पासवान, कुणाल कुमार, धर्मेंद्र मिश्र, इफ्तखार अहमद, राम दिनेश राय, अशोक कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया
1) नवनियुक्त पंचायत सचिव को अपने गृह जिला में पदस्थापन किया जाए
2)पंचायत सेवक संवर्ग का ग्रेड पे-2400 व पे लेवल 4 कर दिया जाए।
3) प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर शीघ्र प्रोन्नति दिया जाए
4) पूर्व के भांति पंचायत सचिवों का स्थापना प्रखंड स्तर पर ही रखा जाए
5) बिहार राज्य पंचायत सेवक (सचिव) संघ का सभी जिला शाखा का सम्मेलन शीघ्र पूरा करा लिया जाए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *