प्रेमजीर पंचायत के बांकीपूर गांव के मदरसा “नुरूल ईमान” में रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन “रक्तदान जागरूकता अभियान की टीम” के द्वारा नासिर साहब की अध्यक्षता में किया गया जिसमें टीम के सदस्य नजिरूल होदा, अब्दुल मलिक, मोहम्मद आरज़ू, रेहान अंसारी, एम• के• नजिर,अभिषेक कुमार, ने मुख्य रूप से अपनी बातें रखी और लोगों को बताया कि रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित और सही है, एक स्वस्थ 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति को प्रत्येक 3 महीने पर रक्तदान करना चाहिए। वक्ताओं ने बताया की रक्तदान करने से शरीर में कई गंभीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक, ब्लड कैंसर, मोटापा इत्यादि का ख़तरा कम हो जाता है और शरीर स्वस्थ रहता है।
उन्होंने कहा कि जब मरीज़ हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं और उन्हें रक्त की ज़रूरत पड़ती है तो मरीज़ के परिवार वाले ख़ुद रक्त न दे कर सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करते हैं, रक्त देने के लिए कहते हैं जबकि पहली जिम्मेदारी परिवार और रिश्तेदारों की होती है लेकिन परिवार और रिश्तेदार आगे नहीं आते हैं क्यूंकि उनको रक्तदान के बारे में सही जानकारी नहीं होती है इसलिए हमारी टीम गांव-गांव जा कर जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही हैं रक्तदान से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताती हैं।
टीम के सदस्यों ने बताया कि उनका ये रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गांवो में आयोजित होता है और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं।
इस कार्यक्रम में नजिरूल होदा, अब्दुल मलिक, मोहम्मद आरज़ू, रेहान अंसारी,अभिषेक कुमार,नासिर सिद्दीकी, एम• के• नजिर, मोहम्मद जावेद, मेराज, जुबैर, तनवीर आलम, अब्दुर रहमान, हिफ्जुर रहमान, सुलेमान, फरहान, फैज़, शाहीन, दानिश, वली, अब्दुल्लाह, अली, राणा मशहदी,रूहुल मुबीन, कारी तनवीर नैयर, इत्यादि मौजूद थे।