ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था का पोल खोलता एक घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। मंडलकारा में बंद कैदी ईलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर डीएमसीएच से फरार हो गया। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व ईलाज के लिए मंडलकारा से डीएमसीएच लाया गया था। शुक्रवार की देर शाम शौचालय के लिए पुलिस के साथ बाहर निकला, जहां पुलिस से हाथ छुड़ाकर चकमा देकर फरार हो गया। कैदी सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के रहने वाले दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र प्रेम रंजन कुमार उर्फ डब्लू सिंह हत्या मामले में 2 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद से मंडलकारा में बंद था। बताया जाता है कि सदर थाना कांड संख्या 318/15 हत्या में मामले में लंबे समय से फरार था। जिस मामले में सदर थाना की पुलिस सूचना के आधार पर 2 फरवरी 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि डीएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात हवलदार-27 भरत सिंह के आवेदन पर फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसी कैमरे को खंगाल जा रहा है मंडलकारा अधीक्षक स्नेहलता ने बताया कि कई दिनों से बीमार चल रहे कैदी प्रेम रंजन सिंह को जेल के डाक्टर के सलाह पर ईलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया था। जहां से पुलिस के गिरफ्त से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। आखिर प्रेम रंजन सिंह किस बीमारी से ग्रसित थे, जिन्हें ईलाज के लिए कई बार डीएमसीएच लाया गया। बता दें कि तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष फेकला ओपी अंदामा गांव के रहने वाले रत्नेश सिंह की हत्या कर दी थी। रत्नेश सिंह अपने ननिहाल लड़ाइयां थाना क्षेत्र के सीता घरारी गांव गए थे। जहां प्रेम रंजन सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या मामले में पत्नी भी आरोपी थी, जिन्हें न्यायालय के द्वारा जमानत दे दिया गया है। प्रेम रंजन सिंह का ससुराल सीता घरारी गांव में है।