No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–राजद का अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन 25 नवम्बर को दरभंगा में आयोजित होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर जिला राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक सैदनगर स्थित विवाह भवन में अवधेश कुमार निषाद की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमेशा अतिपिछड़ों के विकास एवं सामाजिक जीवन में उत्थान के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार की सरकार ने जाति जनगणना के माध्यम से समाज में दबे कुचले लोगों को शक्ति और आत्मविश्वास देने का काम किया है। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.कुमार गौरव ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर को दरभंगा जिला मुख्यालय में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। वहीं राजद के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता आज से ही 25 नवम्बर की सम्मेलन की तैयारी के लिए जुट जाएं। डॉ. गौरव ने कहा कि जिस राजनीतिक दल के पास लालू प्रसाद की विचारधारा और तेजस्वी यादव जैसा युवा नेतृत्व हो, वह कमजोर नहीं हो सकता। वहीं बैठक में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, विनोद भगत, शंकर चौधरी, जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, शंभु सहनी, मिथिलेश सहनी, भोला सहनी, महेश लाल देव, रईस अहमद सिद्दीकी, सुजीत गौरव, आलिया मंजर, यास्मीन खातून, हनुमान ठाकुर, सत्यनारायण लालदेव, संजय कुमार देव, इं रंजीत कुमार, रामनरेश यादव, अनिल झा, रामबाबू लालदेव, पूनम मनी शर्मा आदि ने संबोधित किया। संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *