
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–अचानक मौत का मामलात लगातार बढ़ रहा है। ज्यादातर मामलात युवाओं के आ रहे है जो चिंता का विषय है। आज शिक्षण कार्य करते हुए एक शिक्षक की विद्यालय में मौत हो गई। मामला मनीगाछी प्रखंड के माउंबेहट पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय का है जहां सहायक शिक्षक अखिलेश मिश्र की मृत्यु अचानक हृदयाघात से हो गई। घटना दिन के 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार शिक्षण कार्य के लिए निर्धारित समय से विद्यालय पहुंचे। वह अन्य शिक्षकों के साथ प्रार्थना के बाद उपस्थित छात्रों की गणना करने लगे। इसी दौरान वे अचानक हृदयाघात से बेहोश होकर गिर पड़े। ऐसी अनहोनी घटना को देखते हुए विद्यालय परिसर में उपस्थित शिक्षक उन्हें बेहोशी की हालत में सकरी स्थित रामशिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अखिलेश मिश्र स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टटुआर गांव निवासी विनोद मिश्र के पुत्र थे। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सती देवी ने इस घटना की जानकारी बीईओ को लिखित रूप में दी है।