
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहेड़ी प्रखंड के चिल्हा दिलावरपुर के पहाड़पुर की स्व.मुंशी सज्जाद हुसैन और जैतून निशा की दूसरी बेटी निकहत प्रवीन ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर दरभंगा में ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। आपको बताते चलें कि निकहत प्रवीन चार भाइ और तीन बहन में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने दरभंगा से बीएड पीजी किया है। अभी वर्तमान में केवटी प्रखंड के भेरियाही मिडिल स्कूल उर्दू में पदस्थापित है। अभी इन्होंने 9–10 के लिए साइंस विषय में यह सफलता अध्यापक पद के लिए हासिल की है। उनके इस कामयाबी पर भाई गुलरेज अहमद, अजय वर्मा, शहनाज परवीन, शाजाद खातून, शकील अहमद, अफरोज अहमद इम्तियाज अहमद सहित कई गणमान्य लोगो ने उन्हें बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।