No Widgets found in the Sidebar

अफरोज आलम / हिन्द टीवी 24

समस्तीपुर–शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय माहसचिव श्याम रजक ने वारिसनगर प्रखंड के मन्नीपुर मंदिर, नगरबस्ती, हासा, सतमलपुर, पुरनाही, छतनेश्वर, वारिसनगर, भादो घाट, माधोपुर स्थित दुर्गा पूजा के पंडालों का जायजा लिया तथा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की व मौजूद लोगो से मिल कर उनका कुशल -क्षेम जाना। अपने सम्बोधन के क्रम में पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि पूजा से सुख-शांति, भाईचारा, कौमी एकता, यश और वैभव मिलती है। हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है। भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है। पूजा पंडालों में कौमी एकता का नजारा देखने को मिल रहा है। यह हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम करते हैं। हमारी सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता ही भारत की अखंडता का मूल आधार है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, वरीय नेता सह पूर्व मुखिया दिनेश्वर यादव, वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष पवन राय, जिला राजद नेता मोo इकबाल युसूफ अरशी, उमाशंकर यादव, पुसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , वरीय नेता मदन राय, हरिश्चंद्र राय, कन्हैया राय, संजय नायक , राकेश कुमार राय, मोo अली ईमाम, श्याम राय, शिवशंकर राय उर्फ शंकर बाबा , राजू रजक , सोनू राम, सुबोध यादव , राकेश कुमार रजक , प्रकाश कुमार , दीपक पासवान आदि मौजूद थे l

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *