
अफरोज आलम/हिन्द टीवी 24
समस्तीपुर–शिवाजीनगर प्रखंड के बनडीहा गांव निवासी रामानुज मंडल के पुत्र राकेश कुमार मुंबई में एक महीना पहले मजदूरी करने गया हुआ था , मुंबई में ही मौत होने की सूचना परिजनो को मिलते परिवार के बीच कोहराम मच गया, इधर मृतक युवक के पिता ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सहायता का गुहार लगाया है,घटना की जानकारी मिलते पीड़ित परिवार के घर पर लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी, पीड़ित पिता ने बताया कि मेरा पुत्र राकेश कुमार मुंबई मेहनत मजदूरी के लिए गांव से गया था, एक माह पूर्व ही वह मुंबई गया था, बीते 19 अक्टूबर को फोन पर अचानक सूचना आया कि पुत्र राकेश कुमार की मृत्यु हो गयी है , इधर मौत की सूचना बाद मृतक के माता-पिता सहित पूरे परिवार के लोग रो-रो कर बुरा हाल कर रखा था, परिवार के लोगो का कहना है कि उसी के सहारे परिवार का भरण पोषण होता था।