
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (बैंक लिंकेज) पुष्पेंद्र सिंह तिवारी व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में आठ जिलों के जीविका का समीक्षात्मक-सह-आगामी योजना से संबधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगुसराय, शिवहर, सीतामढ़ी, सहरसा एवं सुपौल जिले के जीविका कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुष्पेन्द्र सिंह तिवारी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में जीविका बहुत अच्छा कार्य कर रही है और अपने निर्धारित लक्ष्य को कड़ी मेहनत व लगन से समय-सीमा के अंदर प्राप्त कर पाने में सक्षम रही है। उन्होंने सभी को आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। वहीं राजीव चौधरी ने आत्म संतुष्टि जताते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से बहुत कम ब्याज़ दर पर आम जरूरतमंद लोगों को बड़ी आसानी से पैसा मिल पा रहा है, यह समाज में एक क्रांतिकारी बदलाव लाया है। बैठक के दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी को बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के सौजन्य से वित्तीय वर्ष 2023 (अप्रैल से सितम्बर) के सहभागिता शिविर में उल्लेखनीय वितरण (डिस्बर्समेंट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस सुयोग्य उपलब्धि पर डॉ. ऋचा गार्गी को सभी ने बधाई दी। डी.पी.एम. ने कहा कि यह सम्मान जीविका दरभंगा की पूरी टीम का सम्मान है। माइक्रो फाइनेंस मैनेजर, दरभंगा सुबीर झा ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 48 करोड़ का डिस्बर्समेंट किया गया। उन्होंने कहा कि वहीं सिर्फ दरभंगा जीविका द्वारा 4.4 करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में कुल 60 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें दरभंगा जिला को 06 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसको पूरी टीम की मदद से प्राप्त कर लिया जाएगा। बैठक के क्रम में उपरोक्त जिले के सहभागियों को राज्य परियोजना प्रबंधक (बैंक लिंकेज) पुष्पेंद्र सिंह तिवारी व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।