
दरभंगा:- प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 अक्टूबर दिन रविवार, समय 10:00 बजे प्रातः, से मुफ्त मेडिकल कैंप नजमी फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पंप) बिरदीपुर अरई के नजदीक लगाया जाएगा। जिसमें उत्तर बिहार के विख्यात डॉक्टर अहमद नसीम आरजू जनरल सर्जन, डॉक्टर हिना आरजू स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एम आई एच नोमानी वरिष्ठ फिजीशियन, स्वास्थ्य मंत्रालय सऊदी अरब, डॉक्टर रजिया सुल्ताना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अफजाल अहमद वरिष्ठ फिजीशियन, डॉक्टर दिलशाद अनवर हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर (प्रोफेसर) अरशद हसन हृदय रोग विशेषज्ञ, मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, डॉक्टर शाहनवाज हुसैन वारसी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर समीर इकबाल दंत रोग विशेषज्ञ, मोहम्मद सईद अनवर पैथोलॉजिस्ट एवं इरशाद अहमद ऑप्टीमेट्रिस्ट नेत्र रोग (नूर ऑप्टिकल) के द्वारा मरीज को देखा जाएगा। इस बात की जानकारी मशहूर समाजसेवक सज्जाद अहमद अध्यक्ष अल सगीर तआवुन ट्रस्ट ने देते हुए बताया कि इस मुफ्त मेडिकल कैंप में जरूरतमंद मरीज की जांच भी की जाएगी एवं साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। सज्जाद अहमद ने बताया कि इस मुफ्त मेडिकल कैंप में उत्तर बिहार का मशहूर और दरभंगा जिला का पहला पारा मेडिकल मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राएं भी अपनी सेवा प्रदान करेंगे। अतः आप बंधुओ से विनम्र निवेदन है कि इस सेवा का लाभ उठाएं एवं अपने पास के जरूरतमंद भाइयों को भी इसकी सूचना दें।